कृष्ण जन्माष्टमी
आज दिनांक ६.९.२३ को प्रदत्त विषय 'कृष्ण जन्माष्टमी पर, प्रतियोगिता वास्ते मेरी प्रस्तुति:
कृष्ण जन्माष्टमी
--------------------------------------------
भाद्र कृष्ण पक्ष अष्टमी को ऐ श्याम तू पृथ्वी पर अवतरित हुआ,
अनुपम ख़ुशी मनाई सबने काल कंस का प्रगट हुआ।
आकाशवाणी हुई थी ऐंसी तेरा प्रताप जग-व्यापक होगा
दुष्ट कंस के अत्याचारों से ब्रज प्रान्त भी मुक्त होगा।
तेरा बचपन भी अद्भुत था कालिया नाग पर नृत्य किया,
नल-कूबर का कर उद्धार वृक्ष योनि से मुक्त किया।
पूतना और तृणावर्त असुरों का बचपन मे ही वध कर डाला,
यहां वीभत्स असुर थे दोनों यह आश्चर्य दिखा डाला।
मात यशोदा को अपने मुख मे ब्रह्मांड के दर्शन करा दिए,
वृन्दावन जा कर श्री कृष्ण ने धरा को वत्सासुर से मुक्ति दिला दिए।
इसी प्रकार भगवान विष्णु-अवतार कृष्ण ने तमाम राक्षसों को मारा,
आश्चर्य चकित कर व्रज वासियों के दिल में विष्णु का महत्व डाला।
शिशुपाल और शाल्व का वध आदि अनेक उदाहरण हैं,
जयद्रथ वध का वध भी कृष्ण कृपा का एक उदाहरण है।
पृथ्वी पर उत्पात मचा है ऐ नटवर तुम आ जाओ,
देश-द्रोही उपद्रवियों को आकर दण्डित कर जाओ।
आनन्द कुमार मित्तल, अलीगढ़
Shashank मणि Yadava 'सनम'
07-Sep-2023 09:31 AM
सुन्दर सृजन
Reply
Varsha_Upadhyay
06-Sep-2023 08:51 PM
Nice 👌
Reply
Reena yadav
06-Sep-2023 08:11 PM
👍👍
Reply